PM मोदी समेत कई नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि, बोले-महात्मा गांधी के विचार करते रहेंगे प्रेरित

Thursday, Jan 30, 2020 - 11:27 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे। पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CDS बिपिन रावत, सोनिया गांधी समेत अन्य कई नेता गुरुवार को राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।'' गौरतलब है कि महात्मा गांधी की आज ही के दिन 1948 में हत्या कर दी गई थी।

Seema Sharma

Advertising