राष्ट्रपति सहित कई नेताओं ने जयललिता के स्वस्थ होने की मांगी दुआ

Monday, Dec 05, 2016 - 02:08 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, द्रमुक अध्यक्ष एम करणानिधि, केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने रविवार रात तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य की स्थिति पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।  

जयललिता की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानने के बाद मुखर्जी ने अपने ट्वीट में कहा,‘‘मुख्यमंत्री जयललिता को दिल का दौरा पडऩे के बारे में जानकर दुखी हूं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’  

जयललिता का गत 22 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। जयललिता के चिर प्रतिद्वंद्वी करणानिधि ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। तमिलनाडु में विपक्ष के नेता के स्टालिन ने भी अपने ट्वीट में कहा,‘‘मैं कामना करता हूं कि मुख्यमंत्री का जो सघन उपचार किया जा रहा है वो नतीजा दे और वह शीघ्र स्वस्थ हों।’’  

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने अपने ट्वीट में कहा,‘‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सेल्वी जयललिता की गंभीर दशा के बारे में जानकर बुरा लग रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ 

Advertising