ऐतिहासिक बजट के दौरान देखने को मिले कई दिलचस्प नजारे

Saturday, Jul 06, 2019 - 05:34 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया कई मायनों में ऐतिहासिक रहे इस बजट को पेश करने के दौरान कई दिलचस्प नजारे भी देखने को मिले। एक ओर प्रधानमंत्री मोदी मेज थपथपाते दिखे तो राहुल गांधी ज्यादातर समय मोबाइल पर ही वयस्त रहे। लोकसभा अध्यक्ष ने वित्त मंत्री को बधाई दी को जाते-जाते यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी अपना पर्स भूल गईं।

2 घंटे 17 मिनट लंबे इस भाषण में उन्होंने उर्दू, हिंदी, संस्कृत और तमिल दोहों का भी प्रयोग किया। उनके भाषण की खास बात यह थी कि इस दौरान उन्होंने कोई विराम नहीं लिया। समय के हिसाब से इससे पहले सबसे लंबा भाषण 2003 में जसवंत सिंह ने पढ़ा था जबकि शब्दों के लिहाज से सबसे लंबा भाषण 1991 में मनमोहन सिंह का था। उन्होंने 18,177 शब्दों का भाषण दिया था। 

पीएम मोदी थपथपाते रहे मेज
बजट भाषण का सत्ता पक्ष की ओर से बीच-बीच में मेज थपथपाकर जोरदार समर्थन किया गया। अन्य सदस्यों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मेज थपथपा रहे थे। 

लोकसभा स्पीकर ने दी बधाई
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री के तौर पर अपना पहला बजट भाषण पेश कर रही निर्मला सीतारमण को बधाई। 49 साल पहले 1970 में इंदिरा गांधी ने बजट पेश किया था। हालांकि वह देश की प्रधानमंत्री पद के साथ ही वित्त मंत्रालय का भी जिम्मा संभाल रही थीं।

महिला सांसदों ने दी शुभकामनाएं
वित्त मंत्री सुबह 10.55 बजे लोकसभा पहुंचीं और आगे की पंक्ति में जाकर बैठ गईं। कई महिला सांसदों ने उनकी सीट पर जाकर उन्हें शुभकामना दी। आत्मविश्वास से भरी सीतारमण ने भाषण पढ़ने से पहले माइक ठीक किया।

माता-पिता भी देखने पहुंचे बेटी का पहला बजट
अपनी बेटी के पहले बजट भाषण को सुनने के लिए वित्त मंत्री की मां सावित्री और पिता नारायणन सीतारमण भी दर्शक दीर्घा में मौजूद थे। उनके साथ निर्मला की पत्रकार बेटी वांग्मयी परकाला भी थी। अतिथि दीर्घा में कुछ विदेशी अतिथि भी उपस्थिति थे।


राहुल गांधी फिर मोबाइल में बिजी दिखे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बजट भाषण शुरू होने के कुछ मिनट बाद सदन में पहुंचे। इस दौरान वह ज्यादातर वक्त अपने फोन में व्यस्त दिखे। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी अगली पंक्ति में उनके बगल में बैठी हुई थीं। बजट भाषण खत्म होने से कुछ मिनट पहले वह सदन से उठकर चली गईं। सोनिया सदन से जाते वक्त अपनी सीट पर अपना लाल रंग का छोटा पर्स छोड़ गई थीं जिसे बाद में सदन स्थगित होने के बाद राहुल अपने साथ ले गए। 

विपक्ष के अधिकतर सांसद रहे नदारद
बजट भाषण के दौरान लोकसभा में सत्ता पक्ष की सभी सीटें भरी हुई थी जबकि विपक्ष में कई सीटें खाली पड़ी हुई थीं। सपा की ओर से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों सदन से नदारद थे।

राज्यसभा की गैलरी भी रही फुल
राज्यसभा सांसदों के लिए आरक्षित गैलरी भी लगभग पूरी भरी हुई थी। गैलरी में डी. राजा, कुमार केतकर, नरेंद्र जाधव, के अल्फोंस, माजिद मेमन और स्वप्न दासगुप्ता समेत कई प्रमुख राज्यसभा सांसद भी थे। सदन में कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं पी. चिदंबरम, कमलनाथ और तरुण गोगोई के पुत्र क्रमश: कार्ति, नकुलनाथ तथा गौरव एक साथ बैठे हुए थे।

पति-पत्नी, मां-बेटे, पिता-पुत्र भी
सदन में शिरोमणि अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल व हरसिमरत कौर बादल की पति-पत्नी की जोड़ी, रामविलास पासवान-चिराग पासवान की पिता-पुत्र और मेनका गांधी-वरुण गांधी की मां-पुत्र की जोड़ी भी सदन में मौजूद थे। साथ ही सौतेले मां-बेटे हेमा मालिनी और सनी देओल भी थे।

 

Yaspal

Advertising