खुल गए सबरीमाला मंदिर के कपाट, हिंसक झड़प के दौरान कई श्रद्धालु घायल

Wednesday, Oct 17, 2018 - 07:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश देने की इजाजत देने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस के लाठीचार्ज और झड़प के दौरान सैकड़ों आंदोलनकारी श्रद्धालु एवं कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।



सबरीमाला मंदिर को मासिक पूजा के लिए आज शाम 5 बजे खोल दिया गया। पुलिस और आंदोलनकारी श्रद्धालुओं के बीच झड़प के दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव किया गया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जमकर लाठियां बरसायईं। प्रशासन की ओर से चार स्थानों-इलावुन्कल, निलक्कल, पंबा और सन्निदानम में निषेधाज्ञा आदेश लागू किए गए थे।



पुलिस ने हिंसा को रोकने के की खातिर मंदिर की 30 किलोमीटर की परिधि में सभी प्रकार के आंदोलनों पर भी प्रतिबंध लगाया था। बड़ी संख्या में तैनात महिला पुलिसकर्मियों समेत पुलिस के जवानों ने पंबा और आधार शिविर निलक्कल में धरना दे रहे श्रद्धालुओं को जबरन हटाया।



तांत्रिक परिवार के सदस्य राहुल ईश्वर और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न हिंदू संगठनों के आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया। 

Yaspal

Advertising