'सरपंच साहब! आपको और टीम को बहुत-बहुत बधाई...', हॉकी के 'कांस्यवीरों' को PM Modi ने किया फोन
punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 10:25 PM (IST)
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में भारतीय हॉकी टीम को फोन करके ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी और खिलाड़ियों के अथक प्रयासों की सराहना की। भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने फोन पर उन्हें जैसे ही ‘नमस्कार सर' बोला, प्रधानमंत्री ने तुरंत कहा, ‘‘सरपंच साहब। '' तभी सभी खिलाड़ी और खुद प्रधानमंत्री जोर जोर से खिलखिलाकर हंसने लगे। हरमनप्रीत को टीवी कमेंटेटर ‘सरपंच साहब' पुकारते हैं और अब सभी बुलाने लगे हैं।
मोदी ने कहा, ‘‘आपको और पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। भारत का नाम रोशन किया। '' उन्होंने कहा, ‘‘आपको याद होगा, मैंने तोक्यो में कहा था कि आपने पराजय की पूरी श्रृंखला को तोड़ा है। आपके नेतृत्व में और आपकी पूरी टीम के प्रयासों से इस बार भी हमने प्रगति की है और मुझे पूरा पक्का विश्वास है कि अब हॉकी का पुराना जो स्वर्णिम काल था, वो फिर से आप लोग वापस लेकर आयेंगे, ऐसा मुझे पक्का विश्वास हो गया है। '' इस पर हरमनप्रीत ने जवाब दिया, ‘‘जी सर, बिलकुल लेकर आयेंगे। शुक्रिया।''
Watch: Prime Minister Narendra Modi calls the Indian hockey team and congratulated them on their bronze medal victory #Paris2024Olympic pic.twitter.com/J9c0sfv5f9
— IANS (@ians_india) August 8, 2024
मोदी ने महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश के बारे में पूछा जिन्होंने इस मैच के साथ हॉकी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘श्रीजेश ने संन्यास घोषित कर दिया है। श्रीजेश हैं वहां। '' कप्तान ने जवाब दिया, ‘‘श्रीजेश साथ में ही हैं सर।'' श्रीजेश से उन्होंने कहा, ‘‘कैसे हो भईया। बधाई हो आपको। आपने कमाल किया। आपने अंत में संन्यास की घोषणा कर दी। लेकिन आपको नयी टीम तैयार करनी होगी भईया।''
मोदी ने ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘देखिये मैं एक बात तो आज जरूर कहना चाहूंगा। दस खिलाड़ियों के साथ ब्रिटेन के खिलाफ लड़ाई लड़ी। मुझे लगता है कि हिंदुस्तान का हॉकी को समझने वाला हर बच्चा इसे याद रखेगा। इसको एक उदाहरण के रूप में माना जायेगा। मैं मानता हूं कि दुनिया में भी हॉकी की चर्चा होगी तो आपके क्वार्टरफाइनल मैच का तो जरूर जिक्र आयेगा।''
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ मैं सच बता दूं, एक बार हारने के बाद मनोबल गिर जाता है लेकिन आप पूरी ताकत से निकल पड़े। देश को बहुत गर्व हो रहा है आप लोगों पर। मेरी तरफ से सभी को बहुत बहुत बधाई। '' फिर उन्होंने सबका हाल चाल पूछा, ‘‘सबकी तबियत तो ठीक है।'' श्रीजेश ने कहा, ‘‘जी सर, सभी ठीक हैं और सभी आपके फोन का इंतजार कर रहे थे। '' मोदी ने कहा, ‘‘सबको मेरी तरफ से बहुत बधाई देना। '' प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ ‘भारत माता की जय' के नारों के साथ अंत में कहा, ‘‘सरपंच साहब फिर से बहुत बहुत बधाई।''