1 अप्रैल से बदल जाएगा पूरे देश में बैंक से जुड़े कई नियम, लापरवाही पर देना होगा चार्ज

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 1 अप्रैल 2025 से भारतीय बैंकों में कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका असर आपके सेविंग्स अकाउंट, एटीएम ट्रांजैक्शन और क्रेडिट कार्ड पर पड़ेगा। इस बदलाव से जुड़े नए नियमों के अनुसार, अगर आप लापरवाही करते हैं तो आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है। 

ATM निकासी नियमों में बदलाव

अब भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, दूसरे बैंकों के एटीएम से महीने में सिर्फ तीन बार ही मुफ्त पैसे निकाले जा सकेंगे। उसके बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 20 से 25 रुपए की फीस देनी होगी। इसके साथ ही, एटीएम से पैसे निकालने का शुल्क 19 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन हो जाएगा।

गैर वित्तीय ट्रांजेक्शन पर चार्ज बढ़ा

अब, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस चेक जैसे गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन पर 7 रुपए का शुल्क लिया जाएगा, जबकि पहले यह 6 रुपए था। 

डिजिटल बैंकिंग में सुधार
  
बैंक डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए नए फीचर्स जोड़ रहे हैं, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाले चैटबॉट और सेफ्टी फीचर्स जैसे टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन शामिल हैं।

मिनिमम बैलेंस के नियमों में बदलाव

बैंक जैसे एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक ने मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब मिनिमम बैलेंस की राशि आपके खाते के स्थान (शहरी, अर्ध-शहरी, या ग्रामीण) पर निर्भर करेगी, और अगर बैलेंस निर्धारित राशि से कम होता है, तो जुर्माना लगाया जाएगा। इन बदलावों के बारे में जानना जरूरी है ताकि आप किसी भी तरह के अतिरिक्त शुल्क से बच सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News