जेसिका लाल मर्डर केस के दोषी मनु शर्मा को राहत, 14 साल बाद जेल से हुआ रि​हा

Tuesday, Jun 02, 2020 - 04:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जेसिका लाल हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे मनु शर्मा को बड़ी राहत मिली है। 14 साल की कैद के बाद उन्हे मंगलवार को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है।  दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सजा समीक्षा बोर्ड की सिफारिश के बाद उनकी रिहाई की अनुमति दी। 

उपराज्यपाल ने शर्मा समेत 18 अन्य कैदियों को समय से पहले रिहाई वाले आदेश को मंजूरी दे दी थी। दरअसल तिहाड़ जेल में बंद कैदियों की समय से पूर्व रिहाई के लिए सोमवार को सेंटेंस रिव्यू बोर्ड की मीटिंग हुई थी, जिसमें 22 कैदियों के नाम पर मुहर लगी थी। अंतिम फैसला उपराज्यपाल पर छोड़ दिया गया था। 

बता दें कि दिल्ली सरकार के सजा समीक्षा बोर्ड ने  पिछले साल मनु शर्मा की रिहाई पर फैसला टाल दिया गया था। उस समय अधिकारियों ने बताया था बोर्ड ने रिहाई से जुड़ी कई अन्य अर्जियों पर भी फैसला नहीं लिया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा को 1999 में जेसिका लाल की हत्या के मामले में उच्च न्यायालय ने दिसंबर 2006 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 


 

vasudha

Advertising