मनप्रीत वोहरा आस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त

Tuesday, Mar 02, 2021 - 05:23 PM (IST)

सिडनीः आस्ट्रेलिया में वरिष्ठ राजनयिक मनप्रीत वोहरा  को भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक नप्रीत वोहरा 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और अभी मैक्सिको में भारत के राजदूत हैं। वे जल्द ही नया कार्यभार संभाल सकते हैं। वोहरा की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत-आस्ट्रेलिया के संबंध तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और खास तौर पर हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग मजबूत हो रहे हैं।

 इससे पहले संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने भारतीय अर्थशास्त्री लिगिया नोरोन्हा को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के न्यूयॉर्क कार्यालय में सहायक महासचिव एवं प्रमुख नियुक्त किया है।  नोरोन्हा एक अर्थशास्त्री हैं और उन्हें धारणीय विकास के क्षेत्र में 30 साल का अंतरराष्ट्रीय अनुभव है।

उन्होंने 2014 से नैरोबी में UNEP  के आर्थिक विभाग में बतौर निदेशक काम किया है। UNEP से जुड़ने से पहले नोरोन्हा नयी दिल्ली में द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टिट्यूट (टेरी) में कार्यकारी निदेशक (अनुसंधान समन्वय) और संसाधन, नियमन और वैश्विक सुरक्षा अनुभाग की निदेशक भी रह चुकी हैं।

Tanuja

Advertising