मनोज तिवारी का केजरीवाल को खत, कहा- बेंगलुरू से लौटकर दिल्ली पर दें ध्यान

Monday, Jun 25, 2018 - 06:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उन्हे दिल्ली वापिस लौटने की सलाह दी। उन्होंने सीएम से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी लौट आएं और मानसून शुरू होने से पहले नालों से गाद निकालने का काम ठीक तरह से करवाएं। मीडिया में आई खबरों के हवाले से तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को दिल्ली लौट आना चाहिए क्योंकि चिकित्सकों ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है।

भाजपा नेता ने पत्र में लिखा कि मैं आपका ध्यान नालों से गाद निकालने के काम की ओर दिलाना चाहता हूं, यह काम लोक निर्माण विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है। अगले हफ्ते दिल्ली में मानसून दस्तक देने वाला है, ऐसे में दिल्ली सरकार का इस ओर तुरंत ध्यान देना जरूरी है ताकि नाले साफ हों और लोगों को जलभराव की समस्या का सामना का नहीं करना पड़े। बता दें कि केजरीवाल 10 दिन का प्राकृतिक चिकित्सा का उपचार करवाने पिछले हफ्ते बेंगलुरू के लिए रवाना हुए थे। उप राज्यपाल कार्यालय में नौ दिन के धरने के बाद उनका रक्त शर्करा का स्तर बढ़ गया था।  

vasudha

Advertising