मनोहर पर्रिकर के बेटे ने शरद पवार को लिखा पत्र, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए झूठ न बोलें

Monday, Apr 15, 2019 - 06:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने राष्ट्रीय कांग्रेस पारट् के मुखिया शरद पवार को पत्र लिखा है। उन्होंने यह पत्र शरद पवार द्वारा मनोहर पर्रिकर पर लगाए गए आक्षेप को लेकर लिखा है। पत्र में लिखा है कि यह राजनीतिक लाभ पाने के लिए मेरे पिता के नाम पर बोला गया एक झूटा और दुर्भाग्यपूर्ण प्रयास है। आपसे आग्रह है कि ऐसा आचरण न करें।

बता दें कि फ्रांस के साथ हुए राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर चल रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को दावा मनोहर पर्रिकर पर आरोप लगया था। उन्होंने कहा था कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर केंद्र सरकार में अपना पद छोड़कर गोवा इसलिए लौट गए थे, क्योंकि वह राफेल विमान सौदे से सहमत नहीं थे।

नवंबर 2014 को रक्षा मंत्री पद संभालने वाले पर्रिकर 2017 में इस्तीफा देकर गोवा लौटे और 14 मार्च को चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। करीब एक साल तक पेंक्रियाज कैंसर ने लड़ने के बाद पर्रिकर का इस साल 17 मार्च को निधन हो गया।

 

Yaspal

Advertising