मनोहर पार्रिकर की सेहत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी

Sunday, Mar 03, 2019 - 03:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। राज्य के गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पार्रिकर की चिकित्सा जांच के बाद उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी।
 

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि पार्रिकर को आज सुबह नियमित चिकित्सा जांच के लिए जीएमसीएच ले जाया गया और बाद में उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई। उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है। मुख्यमंत्री पिछले एक साल से अग्नयाशय की बीमारी से पीड़ित हैं और अमेरिका के साथ ही दिल्ली के एम्स तथा मुंबई के एक निजी अस्पताल उनका इलाज हुआ है। 


पार्रिकर को पिछले साल 15 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था और 14 अक्टूबर को वह गोवा वापस लौट आए थे। उन्होंने इस साल 29 जनवरी को प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में भी हिस्सा लिया था और अगले दिन सदन में बजट पेश किया था। सत्र की समाप्ति के दिन 31 जनवरी को उन्हें दिल्ली ले जाया गया था जहां से वह 5 फरवरी को वापस गोवा लौट आए थे।

vasudha

Advertising