पार्रिकर का खुलासा- 15 महीने पहले बना था 'सर्जिकल स्ट्राइक' का प्लान

Saturday, Jul 01, 2017 - 05:56 PM (IST)

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने सर्जिकल स्ट्राइक काे लेकर एक अहम खुलासा किया है। दरअसल, पार्रिकर का कहना है कि 2015 में म्यांमार की सीमा पर चलाए गए उग्रवाद विरोधी अभियान के बाद एक टेलीविजन प्रस्तोता के राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ से एक 'अपमानजनक' सवाल पूछे जाने के कारण वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीआेके) में पिछले साल किए गए 'लक्षित हमले' की योजना बनाने को प्रेरित हुए। उन्हाेंने यहां उद्योगपतियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पीआेके में आतंकवादियों पर किए गए लक्षित हमलों की योजना 15 महीने पहले बनी थी।'  

4 जून, 2015 को पूर्वाेत्तर के आतंकी समूह एनएससीएन-के ने मणिपुर के चंदेल जिले में भारतीय सेना के एक काफिले पर हमला कर 18 जवानों की जान ले ली थी। इसके बाद 8 जून को भारत ने भारत-म्यांमार की सीमा पर लक्षित हमले कर करीब 70-80 उग्रवादियों को मार गिराया। पर्रिकर ने कहा कि पूर्वाेत्तर के उग्रवादी संगठन के द्वारा भारतीय सेना के काफिले पर चार जून 2015 को घात लगाकर हमला करने पर उन्होंने अपमानित महसूस किया। इस हमले के बाद पीआेके में लक्षित हमले की योजना बनाई गई।

Advertising