इलाज के लिए विदेश जा सकते हैं CM मनोहर पार्रिकर

Monday, Mar 05, 2018 - 03:31 PM (IST)

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर चिकित्सा जांच के लिए फिर मुंबई जाएंगे और डॉक्टर की सलाह पर जरूरत पड़ने पर वह इलाज के लिए विदेश भी जा सकते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से आज जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री आज चिकित्सा जांच के लिए मुंबई जा रहे हैं और डॉक्टर की सलाह पर आगे उपचार के लिए उन्हें विदेश भी ले जाया जा सकता है। पार्रिकर को अस्वस्थ होने पर 15 फरवरी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें अग्नाशय की शिकायत थी।

मुख्यमंत्री 22 फरवरी को वापस आ गए थे और विधानसभा में बजट पेश किया था । इसके दो दिन बाद उन्हें डिहाइड्रेशन और निम्न रक्तचाप की शिकायत पर गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया था। मुख्यमंत्री को अस्पताल से एक मार्च को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और वह पणजी के निकट निजी निवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे।

Advertising