केजरीवाल के बाद मनमोहन सिंह ने लिखा पीएम मोदी को खत, महामारी से निपटने के दिए सुझाव

Sunday, Apr 18, 2021 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  पूरे देश की जुबान में इस समय एक ही बात की चर्चा है वो है कोरोना। इस महामारी के खत्म होने का इंतजार हर भारतवासी कर रहा है। अब तो देश के कई दिग्गज नेता  इसे लेकर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कोरोना पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम खत लिखा है।

अपने खते में मनमोहन सिंह ने कहा कि वैक्सीनेशन में तेजी कोरोना से जंग में बहुत अहम है। उन्होंने महामारी प्रबंधन का बड़ा हिस्सा कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार करना है। पूर्व पीएम ने माेदी को नसीहत देते हुए कहा कि हमें कितने लोगों का टीकाकरण किया गया इस तरफ देखने के बजाए कितनी फीसदी आबादी का टीकाकरण किया गया, इस पर ध्यान देना चाहिए।


बता दें कि देश में कोरोना टीका लगवाने वालों की संख्या रविवार को 12 करोड़ की संख्या को पार कर गयी।  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक  अब तक 18,15,325 सत्रों के दौरान कुल 12,26,22,590 लोगों को टीके की खुराक दी गयी। इनमें 91,28,146 स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यूज) शामिल हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है और 57,08,223 एचसीडब्ल्यू ने दूसरी खुराक ली है। इसके अलावा 1,12,33,415 फ्रंट लाइन वकर्र्स ने पहली खुराक तथा 55,10,238 ने दूसरी खुराक ले ली है।

vasudha

Advertising