मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लिखा खत, कही ये बात

Monday, Aug 27, 2018 - 10:59 AM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर विशेष अनुरोध किया है। मनमोहन सिंह ने मोदी को लिखा कि तीन मूर्ति भवन स्थित नेहरू मेमोरियल से किसी भी तरह की छेड़छाड़ न की जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू सिर्फ कांग्रेस के ही नहीं बल्कि पूरे देश के नेता थे।

सिंह ने मोदी को लिखा कि आपकी सरकार नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी की सरंचना में बदलाव करने में लगी है, आपसे आग्रह है कि उनकी यादों से छेड़छाड़ न की जाए।

पूर्व पीएम ने खत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने नेहरू की तारीफ की थी। वाजपेयी ने अपने छह साल के कार्यकाल में तीन मूर्ति भवन के साथ छेड़छाड़ नहीं की। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार तीन मूर्ति भवन के अंदर देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ा एक संग्रहालय बनाने की योजना पर काम कर रही है।

Seema Sharma

Advertising