करतारपुर कॉरिडोर पर मनमोहन सिंह ने ठुकराया पाकिस्तान का न्यौता

Monday, Sep 30, 2019 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने डॉ.सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था। डॉ. सिंह के करीबी सूत्र ने कहा है कि ' अगर कोई भी विदेशी निमंत्रण सरकारी स्तर पर मिलता है तो उसपर हम विदेश मंत्रालय से सलाह लेते हैं कि निमंत्रण स्वीकार करना चाहिए कि नहीं।


कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि 'हम हमेशा विदेश मंत्रालय की सलाह मानते हैं। अब तक किसी तरह का निमंत्रण हमें नहीं मिला है।' सूत्र ने दावा किया कि  'पाकिस्तान द्वारा करतारपुर कॉरिडोर कार्यक्रम में उनको दिए गए न्यौते को नहीं कबूल करेंगे। देशहित सर्वोपरि है।'


गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनका देश मनमोहन सिंह को औपचारिक निमंत्रण भेजेगा। हालांकि, पाक विदेश मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने का कोई जिक्र नहीं किया। भारतीय तीर्थयात्रियों को लिए 9 नवंबर को कॉरिडोर खोला जाएगा।

shukdev

Advertising