कांग्रेस ने DMK से मांगी मनमोहन सिंह के लिए राज्यसभा की सीट

Thursday, Jun 20, 2019 - 07:03 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फिर से राज्यसभा में लाना चाहती है इसके लिए कांग्रेस ने तमिलनाडु में अपने सहयोगी दल डीएमके से मांग की है कि कि वह मनमोहन सिंह के लिए राज्यसभा की सीट  दे। सूत्रों का कहना है कि डीएमके ने कांग्रेस के अनुरोध पर विचार करने का आश्वासन दिया है। एक बड़े घटनाक्रम में कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के लिए राज्रयसभा की मांग की है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने डीएमके से कहा कि उसे राज्यसभा के कोटे से एक सीट दी जाए ताकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा का चुनाव लड़ सकें।

कसभा चुनावों में कांग्रेस की हुई भारी पराजय के बाद ये घटनाक्रम हुआ है। राज्यसभा में कांग्रेस की 48 सीटें हैं जबकि डीएमके की 3 सीटें हैं। सूत्रों का कहना है कि डीएमके कांग्रेस की मांग पर विचार कर रही है। पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व एमडीएम के प्रमुख वाइको को भी एक-एक सीट देने का वादा किया था। तमिलनाडु में डीएमके ने कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों से मिलकर भारी बहुमत प्राप्त किया था। मममोहन सिंह का कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो गया है । वह हमेशा ही असम से राज्यसभा के लिए चुने जाते हैं। 

 

shukdev

Advertising