Manish Sisodia की संपत्ति में 30 लाख का उछाल, जानें 1.4 करोड़ की नेट वर्थ और 1.5 करोड़ का एजुकेशन लोन
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 11:18 AM (IST)
नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया। हलफनामे में मनीष सिसोदिया ने अपनी और अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया की कुल संपत्ति 1.4 करोड़ रुपये बताई है। इसके अलावा, उन्होंने अपने ऊपर 1.5 करोड़ रुपये का एजुकेशन लोन होने की जानकारी भी दी, जिसे उन्होंने बच्चों की शिक्षा के लिए लिया था।
मनीष सिसोदिया की संपत्ति का ब्योरा:
1. चल संपत्ति:
मनीष सिसोदिया के पास कुल 34.43 लाख रुपये की चल संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया के नाम पर 12.87 लाख रुपये की संपत्ति है। चल संपत्ति का मतलब है, जो संपत्ति आसानी से स्थानांतरित की जा सकती है, जैसे कि बैंक बैलेंस, वाहन और अन्य परिसंपत्तियां।
2. एजुकेशन लोन:
सिसोदिया पर कुल 1.5 करोड़ रुपये का एजुकेशन लोन है, जो उन्होंने अपनी बच्चों की शिक्षा के लिए लिया है। यह लोन उनकी कुल वित्तीय स्थिति पर प्रभाव डालता है, लेकिन वे इसे जल्द ही चुकता करने की कोशिश कर रहे हैं।
3. अचल संपत्ति:
मनीष सिसोदिया के पास दो प्रमुख अचल संपत्तियां हैं:
- गाजियाबाद में उनका एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 23 लाख रुपये बताई जा रही है।
- दूसरा फ्लैट मयूर विहार में है, जिसकी कीमत 70 लाख रुपये है।
इन अचल संपत्तियों के मूल्य में पिछले कुछ वर्षों में वृद्धि हुई है। गाजियाबाद वाले फ्लैट की कीमत में 2 लाख रुपये और मयूर विहार वाले फ्लैट की कीमत में 5 लाख रुपये का इजाफा हुआ है।
पिछले पांच वर्षों में संपत्ति में वृद्धि
अगर हम मनीष सिसोदिया के 2020 में घोषित हलफनामे से तुलना करें, तो उनकी संपत्ति में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। 2020 में उनकी कुल चल संपत्ति लगभग 30 लाख रुपये बढ़ी है। इसी तरह, उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की संपत्ति में भी करीब 10 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। अचल संपत्तियों की कीमत में भी क्रमशः 2 लाख रुपये (गाजियाबाद फ्लैट) और 5 लाख रुपये (मयूर विहार फ्लैट) की वृद्धि हुई है।
कैसी है मनीष सिसोदिया की चुनावी योजना
मनीष सिसोदिया इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट से नहीं, बल्कि जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी में हाल ही में शामिल हुए शिक्षाविद अवध ओझा ने पटपड़गंज सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया ने अपनी सीट बदल ली है क्योंकि उन्हें हार का डर था। बता दें कि मनीष सिसोदिया तीन बार पटपड़गंज सीट से विधायक रह चुके हैं। 2020 में सिसोदिया को बीजेपी के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी से कड़ी टक्कर मिली थी। उस समय सिसोदिया को महज 3207 वोटों से जीत हासिल हुई थी, जबकि चुनाव के शुरुआती रुझान में सिसोदिया को बढ़त मिली थी, लेकिन बाद में नेगी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। मनीष सिसोदिया की संपत्ति में पिछले पांच वर्षों में वृद्धि हुई है, जिसमें उनकी चल और अचल संपत्तियों की कीमत में इजाफा शामिल है। वहीं, उनके पास 1.5 करोड़ रुपये का एजुकेशन लोन है, जो उनके वित्तीय हलफनामे का अहम हिस्सा है। मनीष सिसोदिया का जंगपुरा से चुनाव लड़ने का फैसला बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।