सिसोदिया का ट्विटर अकाउंट हैक, किया एंटी अन्ना ट्वीट

Saturday, Apr 29, 2017 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनावों में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी लगातार विरोधियों के निशाने पर है। एमसीडी चुनावों में हार के बाद अन्ना हजारे ने 'आप' को सत्ता का भूखा बताते हुए कहा कि अब केजरीवाल विश्वसनीयता खो चुके हैं। इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से अन्ना हजारे काे फॉड कहने वाले ट्वीट के रिट्वीट हाेने के बाद बवाल मच गया। जहां एक तरफ लाेग इसे केजरीवाल और अन्ना के रिश्ताें के बीच अाई तल्खी का कारण मान रहे थे, ताे वहीं सिसाेदिया ने अपने ट्विटर अकाऊंट के हैक हाेने का दावा किया। सिसाेदिया ने ट्वीट कर कहा कि उनके अकाउंट से काेई अन्ना हजारे के खिलाफ किए गए कमेंट्स काे रिट्वीट कर रहा है। उन्हाेंने इसे डिलीट करने की काेशिश की लेकिन नाकाम रहे। उन्हाेंने अपील की, कृप्या एेसी बाताें पर विश्वास ना करे। मेरे दिल में अन्ना जी के लिए बहुत सम्मान है। मैं उनके बारे में एेसी बातें नहीं कह सकता। 


बता दें कि आज सुबह से ही मनीष सिसोदिया का एक रीट्वीट काफी विवादों में है। दरअसल, अन्ना के बयान को एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि ये बात वो फ्रॉड कह रहा है, जिसने लोकपाल को लेकर देश को ख्वाब दिखाया और अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद खामोश है। इस ट्वीट का जवाब देते हुए दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा कि इसमें कोई शक नहीं है कि उसने लोकपाल का ख्वाब दिखाया। अब मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि वो बीजेपी के एजेंट है। मनीष सिसोदिया ने अन्ना के खिलाफ किए इसी ट्वीट को रिट्वीट कर दिया, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि केजरीवाल और अन्ना के बीच संबंध बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुके हैं।
 

 

 

 

Advertising