शराब घोटाला मामला: कोर्ट से मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, CBI मामले में न्यायिक हिरासत दो जून तक बढ़ाई

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदियो को एक बार फिर झटका लगा है। कोर्ट ने सीबीआई मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को दो जून तक बढ़ा दिया है। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश किए जाने के बाद उनकी हिरासत बढ़ा दी। 

कोर्ट ने गत 31 मार्च को सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा था कि सिसोदिया इस मामले में आपराधिक साजिश के प्रथम दृष्टया सूत्रधार थे और उन्होंने दिल्ली सरकार में अपने और अपने सहयोगियों के लिए लगभग 90-100 करोड़ रुपए की अग्रिम रिश्वत के कथित भुगतान से संबंधित आपराधिक साजिश में "सबसे महत्वपूर्ण और प्रमुख भूमिका" निभाई। सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में कई दौर की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News