भूकंप के तेज झटकों से दहल उठा मणिपुर, रिक्टर स्केल पर इतनी मापी गई तीव्रता

Thursday, Mar 23, 2023 - 08:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए। मणिपुर के मोइरांग में शाम 6.51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 दर्ज की गई है। भूकंप मणिपुर के मोइरांग से 60 किलोमीटर दूर महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। फिलहाल भूंकप से किसी भी जान माल की हानि का नुकसान नहीं हुआ है। 
 

बता दें कि, पिछले तीन दिनों से देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राजधानी दिल्ली में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 2.7 की तीव्रता के भूकंप के झटके लगे। भूकंप का केंद्र जमीन के पांच किमी अंदर था। इससे पहले मंगलवार देर रात दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके लगे थे। दिल्ली-एनसीआर के अलावा, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में भी मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

 

rajesh kumar

Advertising