मणिपुर में 15 दिन के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, 1 जुलाई से होगा लागू

Monday, Jun 29, 2020 - 01:11 AM (IST)

इंफालः मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने जारी लॉकडाउन को और 15 दिन के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसे एक से 15 जुलाई तक बढ़ाया गया है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,092 मामले सामने आ चुके हैं। आगामी 30 जून को लॉकडाउन हटाए जाने की संभावना जताई जा रही थी। 

सिंह ने यह भी घोषणा की कि अंतर-जिला बस सेवा का संचालन एक से 15 जुलाई के बीच जारी रहेगा और इस दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। हालांकि, इस दौरान अन्य किसी सार्वजनिक परिवहन के संचालन की अनुमति नहीं रहेगी। 

मणिपुर के अलावा इससे पहले झारखंड और पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। झारखंड में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना से संघर्ष में जनता के सहयोग से अब तक राज्य सरकार को अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है। उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। 

Pardeep

Advertising