मणिपुर: आर्मी कैंप के पास लैंडस्लाइड, अबतक 6 शव बरामद...50 से ज्यादा जवानों के दबे होने की आशंका

Thursday, Jun 30, 2022 - 02:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक यहां लगातार भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में आम लोगों के साथ टेरिटोरियल आर्मी के 50 से ज्यादा जवान भी आ गए। यह घटना तुपुल रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। हादसे में प्रादेशिक सेना के दो जवानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई है। बचाव टीमों ने 23 लोगों को बचा लिया है जबकि 50 अन्य के अभी भी लापता होने की खबर है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर ट्वीट किया कि मणिपुर में तुपुल रेलवे स्टेशन के पास भूस्खलन के संबंध में सूचना मिली। इसके मद्देनजर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात हुई है। राहत बचाव कार्य जोरों पर जारी है। एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्यों में जुटी हुई है।
 

Seema Sharma

Advertising