मणिपुर में बीजेपी को झटका, CM के ''दखल'' के चलते स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने दिया इस्‍तीफा

Saturday, Apr 15, 2017 - 02:04 PM (IST)

नई दिल्लीः मणिपुर में एक महीने पहले गठित भाजपा नीत गठबंधन सरकार को करारा झटका लगा है। वरिष्ठ मंत्री एल.जयंतकुमार ने अपने अधिकार क्षेत्र में मुख्यमंत्री एन.वीरेन सिंह के ‘दखल’ को लेकर शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मंत्री के पास स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ 3 अन्य विभागों का भी प्रभार था। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री उनके कार्यो में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रहे हैं। 

जयंत कुमार नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक हैं, जो मणिपुर में भाजपा की सहयोगी पार्टी है। भाजपा ने मणिपुर विधानसभा चुनावों के नतीजों में 60 में से 21 सीटें जीती थी। बाद में उसने दूसरे दलों को साथ लेकर सरकार बना ली और पहली बार इस राज्‍य में भाजपा का राज हो गया।

Advertising