मणिपुर: राज्यपाल से मिले भाजपा विधायक, सरकार बनाने का दावा पेश किया

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2017 - 09:44 PM (IST)

इंफाल: मणिपुर की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार विधायकों और तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र विधायक के समर्थन का दावा किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राममाधव ने इन पांचों विधायकों के साथ रविवार को एक होटल में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा के पास सरकार बनाने का अब अच्छा मौका हैं।  वहीं नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के चार विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन देने का वादा किया है। 

इस तरह भाजपा के पास अब 30 विधायकों का समर्थन हो जाएगा। इसके बावजूद भी भाजपा को सरकार बनाने के लिये अभी एक और विधायक का समर्थन जुटाना है। इस बीच कांग्रेस विधायक र्वाइ सुरचंद्रन ने रविवार को भाजपा पर जिरिबाम से एकमात्र निर्दलीय विधायक असुदुद्दीन को तुलीहाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अगवा करने का आरोप लगाया है। 

उन्होंने कहा कि विधायक ने कांग्रेस को समर्थन देने को लेकर आश्वस्त किया था और वह मंत्री मोहम्मद नासीर के साथ हवाई मार्ग से इंफाल आए थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल(सीआइएसएफ) के जवानों ने श्री असुद्दीन को हवाई अड्डे पर रोक लिया और उन्हें किसी अज्ञात जगह पर ले गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News