मणिपुर में कांग्रेस ने लहराया जीत का पंचम

Saturday, Mar 11, 2017 - 09:32 PM (IST)

इंफाल: मणिपुर में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 19 सीट जीत ली हैं और चार सीट पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं और राज्य त्रिशंकु विधानसभा की आेर बढ़ रहा है। पूर्वोत्तर के इस राज्य में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए भाजपा ने 17 सीट पर जीत दर्ज की है और पांच सीट पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। कुल 60 सीट वाली विधानसभा में अभी तक 57 सीट के परिणाम और रूझान मिले हैं। नगा पीपुल्स फ्रंट(एनपीएफ) ने तीन सीट पर जीत हासिल कर ली हैं। 



नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवारों ने तीन सीट पर जीत दर्ज कर ली है और एक सीट पर उसका उम्मीदवार आगे चल रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी और निर्दलीय को एक-एक सीट मिले हैं। मुख्यमंत्री आेकराम इबोबी सिंह ने थोउबाल सीट पर अपने निकटतम उम्मीदवार भाजपा के एल बसंत सिंह को 10,400 मतों से पराजित किया। मोहम्मद अब्दुल नसीर और के जयकिशन सिंह जैसे दिग्गज कांग्रेसी नेता भी अपनी सीट बचाने में सफल रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एन बिरेन सिंह ने हीनगंग विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की। एस आर सिंह और एस दिंगो जैसे कद्दावर भाजपा नेताओं ने भी अपनी-अपनी सीट जीत ली है।  





 

Advertising