मणिशंकर अय्यर का पाक प्रेम: जिन्ना को कहा कायद-ए-आजम

Sunday, May 06, 2018 - 05:15 AM (IST)

नई दिल्ली:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर विवाद के बीच कांग्रेस से निष्काषित मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में उनकी तारीफ की है। अय्यर ने पाकिस्तान के लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान जिन्ना को कायद-ए-आजम कहकर तारीफ की।

लाहौर में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अय्यर ने कहा, वर्तमान एनडीए सरकार भारत में हिंदुत्व की अवधारणा पेश कर रही है लेकिन इसका विरोध भी हो रहा है।जिन्ना की तस्वीर को एएमयू से हटाए जाने को लेकर निशाना साधते हुए अय्यर ने वहां कहा, कायदे-ए-आजम जिन्ना की तस्वीर को उनके (सरकार) गुंडों ने एएमयू से हटवा दी है।
 

मणिशंकर अय्यर के इस बयान को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, 'कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच हैरान करने वाली टेलीपैथी है। कल पाकिस्तान सरकार ने टीपू सुल्तान को याद किया, जिसकी जयंती को कांग्रेस धूमधाम से बनाती है और आज मणिशंकर अय्यर ने जिन्ना की तारीफ की।'

शाह ने कहा, 'गुजरात चुनाव के दौरान बीजेपी को हराने के लिए अय्यर पाकिस्तानियों के साथ डिनर कर रहे थे। और अब वैसा ही प्यार टीपू सुल्तान और जिन्ना से दिखा रहे हैं। मैं कांग्रेस से अपील करना चाहता हूं कि हमारी घरेलू राजनीति में दूसरे देशों को शामिल न करें। प्रवचन को अपने पास रखें और सकारात्मकता बनाएं रखें।'

Punjab Kesari

Advertising