मणिशंकर की कांग्रेस में फिर वापिसी पर BJP का राहुल गांधी पर निशाना

Sunday, Aug 19, 2018 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्लीः वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के निलंबन को रद्द करने पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने मणिशंकर अय्यर को पुनः पार्टी में स्थान दिया है और उनके निलंबन को वापिस ले लिया है ये चिंता का विषय है।



पात्रा ने कहा कि 2014 ये वही 'मणि' शंकर अय्यर है जिन्होंने कहा था मैं वादा करता हूं कि मोदी कभी पीएम नहीं बन पाएंगे। ये वही 'मणि' शंकर अय्यर जिन्होंने 2013 में मोदी जी को सांप और बिच्छू कहा था। संबित ने कहा कि राहुल और मणिशंकर एक-दूसरे के पूरक हैं।

राहुल ने शनिवार को अय्यर का पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबन को रद्द किया। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव अशोक गहलोत ने बताया कि गांधी ने अय्यर के निलंबन को रद्द करने की पार्टी की अनुशासन समिति की सिफारिश को मंजूरी दे दी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने लगभग नौ महीने पहले गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी’ कहने के कारण अय्यर को पार्टी से निलंबित कर दिया था।

Seema Sharma

Advertising