मैंगो फेस्टिवल: अब 100 रुपए में खाएं जी भर के आम

Friday, Jul 06, 2018 - 11:40 AM (IST)

वेस्ट दिल्ली: दिल्ली टूरिज्म की ओर से जनकपुरी दिल्ली हाट में तीन दिवसीय मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। जसमें आम की लगभग 550 किस्में उपलब्ध होंगी। मैंगो फेस्टिवल में मात्र 100 रुपए में जी भर के आम खाने की व्यवस्था है। यहां महिलाओं व बच्चों के लिए खास मैंगो ईटिंग कंपटीशन कराया जा रहा है। जीतने वाली तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को क्रमश: तीन हजार, दो हजार व एक हजार की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।

शनिवार को होगा महिलाओं के लिए खास मैंगो ईटिंग कंपटीशन
 महिलाओं के लिए खास मैंगो ईटिंग कंपटीशन शनिवार को होगा। जिसमें हिस्सा लेने वाली प्रत्येक महिला प्रतिभागियों को तीन किलो आम खाने को दिया जाएगा। तीन मिनट में सर्वाधिक आम खाने वाली तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मैंगो फेस्टिवल में कागज व मिट्टी से तैयार 10 फुट ऊंचा आम आकर्षण का केंद्र होगा। तिलकनगर मेट्रो स्टेशन से जनकपुरी दिल्ली हाट मैंगो फेस्टिवल आने के लिए मुफ्त ई-रिक्शा सेवा उपलब्ध होगी। 

Anil dev

Advertising