ISRO के ''मॉम'' ने रचा इतिहास: 6 महीने के लिए बने ‘मंगलयान’ ने पूरे किए 5 साल

Wednesday, Sep 25, 2019 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्ली: केवल 6 महीने की अवधि के लिए भेजे गए मंगलयान मिशन ने मंगलवार को मंगल ग्रह की परिक्रमा करते हुए 5 साल पूरे कर लिए हैं तथा उसके कुछ और वक्त तक ग्रह के चक्कर लगाने की संभावना है। इसरो प्रमुख के. सिवन ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में भारत के पहले अंतर ग्रहीय मिशन मार्स ऑर्बिटर मिशन (मॉम) ने भारत की अंतरिक्ष एजैंसी को ऑर्बिटर द्वारा मुहैया करवाई तस्वीरों के आधार पर मंगल ग्रह की मानचित्रावली तैयार करने में मदद की।

 

सिवन ने कहा कि यह काम कर रहा है और निरंतर तस्वीरें भेज रहा है। अभी वह कुछ और वक्त तक काम कर सकता है। मंगलयान-2 बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि काम चल रहा है और अभी उस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Seema Sharma

Advertising