‘वर्जिन’ वाले सवाल पर बोले मंगल पांडे- इसमें नहीं कुछ आपत्तिजनक

Thursday, Aug 03, 2017 - 01:25 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित सरकारी अस्पताल आईजीआईएमएस का नाम एक फॉर्म के चलते विवादों में हैं। इस फॉर्म में डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ से अजीबोगरीब सवाल पूछा गया कि क्या आप वर्जिन हैं? महिला स्टाफ से यह भी पूछा गया है कि क्या उन्होंने किसी ऐसे शख्स से शादी की है जिसकी एक से अधिक बीवियां हैं। इन बवाल के बीच बिहार के नए बने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सफाई देते हुए कहा कि वर्जिन का मतलब सिर्फ अविवाहित होने से है। 

वर्जिन का मतलब अविवाहित लड़की
उन्होंने कहा कि वर्जिन का मतलब है, अविवाहित लड़की। मुझे नहीं लगता इस शब्द में कुछ आपत्तिजनक है लेकिन फिर भी यह मुद्दा उठाया जा रहा है। मैंने आईजीआईएमएस के अधिकारियों से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि एआईआईएमएायह फॉर्मेट 1983 से इस्तेमाल कर रहा है और देश के हर संस्थान में इसका इस्तेमाल हो रहा है। पांडे ने बताया कि पिछले 34 सालों से हलफनामे में इसी तरह के सवाल पूछे गए हैं। इससे पहले कालेज के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट मनीष मंडल ने भी सफाई दी थी और कहा था कि वर्जिन शब्द का वर्जिनिटी से कोई लेना-देना नहीं है, यह मैरिटल स्टेटस जानने के लिए पूछा गया है।

Advertising