चीन का दावा-टैंकों के साथ किया बॉर्डर पर युद्धाभ्यास, भारत की गलतफहमी करनी थी दूर

Thursday, Jul 06, 2017 - 11:59 AM (IST)

नई दिल्ली: सिक्किम बॉर्डर पर भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़प के बाद तनाव गहरा गया है। चीन अपनी दादागिरी से बाज नहीं आ रहा है और भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं चीन की सरकारी अखबार ने दावा किया है कि सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में चल रही भारत के साथ तनातनी के बीच चीनी सेना ने समुद्र तल से 5100 मीटर की ऊंचाई पर पूरे साजो सामान के साथ सैन्य अभ्यास किया है। इस सैन्य अभ्यास में पीपुल लिबरेशन आर्मी के सबसे उन्नत युद्धक टैंक 96बी भी शामिल थे। हालांकि रिपोर्ट में यह दावा नहीं किया गया कि यह सैन्य अभ्यास कब हुआ है लेकिन अखबार ने गुरुवार को 'मिलिट्री ताकत की गलतफहमी न पाले भारत' शीर्षक वाली खबर में इस बारे में इंगित किया था।

पीएलए एयर फोर्स कमांड कॉलेज के वाइस प्रेसिडेंट और पीएलए के रिटायर्ड जनरल झू हेपिंग ने कहा कि भारत डोकलाम में सड़क निर्माण को रोक नहीं पाएगा। बता दें भारत-चीन के बीच 16 जून से इस रोड के निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है। दरअसल चीन इस इलाके को अपना हिस्सा मानता है। वहीं ड्रैगन ने लद्दाख के एरिया में भी घुसपैठ की है। सूत्रों के मुताबिक 2, 3 और 4 जुलाई को लद्दाख के एरिया में चीन की तरफ  से घुसपैठ हुई है। चीन लगातार इस समय उत्तर लद्दाख में ट्रैक जंक्शन, मध्य लद्दाख में प्योगोंगशोक लेक और दक्षिण लद्दाख में चुमार के इलाके में घुसपैठ कर रहा है।

Advertising