मेनका गांधी ने की ममता की निंदा, महिलाओं की स्थिति को लेकर जताई चिंता

Wednesday, Jan 23, 2019 - 08:11 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं की कथित दुर्दशा के लिये राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना करते हुये बुधवार को कहा कि राज्य सरकार केंद्र की महिला सशक्तिकरण की नीतियों को लागू नहीं कर रही है।


मेनका गांधी ने टिवट्र पर जारी संदेशों की एक श्रृंखला में कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा और महिला कल्याण की मौजूदा स्थिति देखकर बहुत दु:ख होता है। सुश्री बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार की नीति महिलाओं के प्रति त्रासदीपूर्ण है।

 


उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह कहते हुये बहुत दु:ख होता है कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण पर केंद्र की प्रमुख योजनाओं को लागू नहीं कर रही है। मेरे मंत्रालय के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना’ और ‘वन स्टॉप सेंटर’ जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लाभ पश्चिम बंगाल की महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है।’’

 

 


केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार की गैर-लोकतांत्रिक नीतियों से पश्चिम बंगाल के लोग नाखुश हैं। लोगों को जल्दी ही जनता के अनुकूल सरकार चुनने का मौका मिलेगा।’’

 

 

Yaspal

Advertising