पुलिस ही करवाती थी घरों में चोरिया, कांस्टेबल गिरफ्तार, 1.48 किलो सोना और 1.70 रुपये नकद जब्त
punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 04:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मद्दूर पुलिस ने घरों में डकैती करने में चोरों की मदद करने वाले एक पुलिस कांस्टेबल सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कोप्पा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस कांस्टेबल केदागदन्नैया, डॉली, भवन, सदन, अयूब, मुन्ना, प्रसाद और फैयाज के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.486 किलो सोना और 1.70 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं.
मांड्या के पुलिस अधीक्षक यतीश एन ने कहा कि आरोपी पुलिस कांस्टेबल ने चोरों को घरों से चुराई गई सामग्री को ठिकाने लगाने में मदद की। मांड्या के पुलिस अधीक्षक यतीश एन ने मीडिया को बताया, “मद्दूर पुलिस ने एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है जिसने डकैतियों में चोरों की सहायता की थी। पुलिस कांस्टेबल ने चोरों को चोरी की सामग्री को ठिकाने लगाने में मदद की और उनसे पैसे लिए। डकैती 18 जनवरी को केएच नगर में हुई थी। ”
यतीश ने बताया कि आरोपी श्रीरंगपटना और मैसूरु इलाके में डकैतियों में शामिल था. उन्होंने उन घरों को निशाना बनाया जिनके मालिक बाहर थे। केएच नगर निवासी डॉ. चंद्रा द्वारा लूट की शिकायत दर्ज कराने के बाद मद्दूर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आरोपियों ने चंद्रू के घर से करीब 1 किलो सोने के आभूषण और 8 लाख रुपये नकद चुरा लिए. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज पांच लूट के मामलों में शामिल थे।