मांडविया ने जिनेवा में अनेक देशों के साथ कीं द्विपक्षीय बैठकें, WHO महानिदेशक ने की इस मुद्दे पर भारत की तारीफ

Friday, May 26, 2023 - 12:14 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में 76वीं ‘वर्ल्ड हेल्थ असेंबली' में अनेक देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन बैठकों ने स्वस्थ भविष्य के लिए साझेदारी के क्षेत्रों को और साझा प्राथमिकताओं पर ध्यान देने का अवसर प्रदान किया। 

भारत की स्वास्थ्य प्राथमिकताओं की तारीफ करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रस घेब्रेयेसस ने जी20 की भारत की अध्यक्षता में उसकी प्रगति की सराहना की। उन्होंने डिजिटल स्वास्थ्य एवं पारंपरिक चिकित्सा को आगे बढ़ाने को लेकर भी भारत की प्रशंसा की। 

Pardeep

Advertising