सेना का दावा: नार्थ कश्मीर में आतंकी मनान वानी या आतंकवाद का कोई प्रभाव नहीं

Tuesday, Jan 30, 2018 - 11:37 AM (IST)

श्रीनगर: किलो फोर्स के जीओसी ने नार्थ कश्मीर के लोलाब में स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन करते हुए लोगों से कहा कि जब उन्हें सेना की जरूरत पड़ेगी, सेना हमेशा उनके साथ रहेगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद हो या कोई और बात नार्थ कश्मीर हर मामले में सामान्य है। उन्होंने यह भी कहा कि मनान वानी का आतंकी बन जाना दुख की बात है।  उस जैसा पढ़ा लिखा युवक आतंकी बनता है तो वाकई में समाज के लिए दुख की बात है।


जीओसी ने कहा कि मनान वानी को वापिस मुख्यधारा में जोडऩे के लिए एजेंसियां काम कर रही हैं क्योंकि वो एक भटका हुआ युवक है। ए के सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से नार्थ कश्मीर शांत है और लोग भी साथ देते हैं। उन्होंने कहा कि सेना हमेशा ऐसे लोगों के साथ है जो हिंसा का रास्ता छोड़ सामान्य जीवन में लौटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जवान सतर्क है और सीमा पार से होने वाली हर कार्रवाई के लिए तैयार हैं।
्र
 

Advertising