दर्दनाक हादसा: व्यक्ति ने दो नाबालिग बेटों के साथ ट्रेन के आगे लगाई छलांग, पिता की मौत, बच्चे गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 03:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने दो नाबालिग बेटों के साथ चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पारिवारिक कलह बना कारण
यह घटना दौसा जिले के बांदीकुई के बसवा में हुई। पुलिस के अनुसार, बबली (35) नामक व्यक्ति ने अपने दो बेटों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बसवा थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि पारिवारिक कलह के कारण बबली ने यह कदम उठाया। बबली जयपुर के भांकरोटा में मजदूरी का काम करता था और रविवार रात ही अपने पैतृक गांव नंदेरा लौटा था। उसके परिवार वालों ने बताया कि वह लंबे समय से पारिवारिक विवादों के चलते तनाव में था।
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: मिट्टी में दफन कर दी गई 15 दिन की मासूम, लोगों ने रोने की आवाज सुनी तो...
बच्चों की हालत स्थिर
हादसे के बाद, स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब दोनों बच्चों की हालत स्थिर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में शोक और सदमे का माहौल है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।