BJP विधायक का भतीजा बताकर शख्स ने युवती के साथ की ये करतूत

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 02:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से एक लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी युवक ने खुद को दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह का भतीजा और बजरंग दल का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बताया। यह घटना सुभाषनगर थाना क्षेत्र की है, जहां युवती ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बरेली के रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली युवती स्नातक पास करने के बाद नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात करगैना की इफको कॉलोनी निवासी शिवा सिंह तोमर से हुई। शिवा ने खुद को बजरंग दल का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह का भतीजा बताते हुए युवती को ऊंची पहुंच का हवाला दिया। उसने युवती से कहा कि वह उसकी नौकरी लगवा सकता है, बशर्ते वह उसे एक लाख रुपये दे।

ठगी की रकम और धमकी

28 नवंबर 2024 को युवती ने शिवा के बताए हुए अकाउंट में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। शिवा ने युवती को कहा था कि उसके संपर्क में विधायक और कई बड़े लोग हैं, इसलिए वह उसे आसानी से नौकरी दिलवा सकता है। हालांकि, नौकरी का वादा पूरा नहीं हुआ और न ही युवती को उसके पैसे लौटाए गए।

जब युवती ने पैसे की मांग की, तो आरोपी शिवा ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि उसे अपहरण और दुष्कर्म की धमकी भी दी। उसने युवती से कहा कि अगर उसने शिकायत की तो वह उसे जान से मार देगा। युवती को यह धमकी मिलने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस कार्रवाई

सुभाषनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है। शिवा सिंह तोमर पर धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विधायक का बयान

दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि इस नाम का उनका कोई रिश्तेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया है, तो पुलिस को उस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News