cricket players death: क्रिकेट खेलते-खेलते हुई मौत, पिच पर अचानक गिरा और निकल गए प्राण...वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 03:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत में एक अधेड़ उम्र के शख्स की खेल के मैदान में अचानक मौत हो गई। सूरत के रांदेर इलाके में बच्चों के साथ खेल रहे इस व्यक्ति का नाम मकसूद अहमद बूटवाला बताया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि खेल के दौरान मकसूद अहमद थोड़ी देर के लिए जमीन पर बैठकर पानी पीते हैं। पानी पीने के बाद जब वे उठने लगे तो एक छोटे बच्चे का सहारा लिया और टीम की ओर बढ़ गए, लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से वहीं गिर पड़े। मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ी हैरान रह गए और तुरंत मदद के लिए दौड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Surat : मकसूद अहमद बूटवाला क्रिकेट खेल रहे थे, अचानक गिरे और दुनिया को अलविदा कह गए.
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) November 9, 2024
चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है pic.twitter.com/zhMXee2TJk
मृतक मकसूद अहमद एक ट्यूशन संचालक थे और बच्चों के बीच खेल में शामिल होकर खुद भी खेल रहे थे। इस अप्रत्याशित घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। घटना का पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।
इससे पहले, बेंगलुरु में भी एक बस चालक की अचानक मौत का मामला सामने आया था। 39 वर्षीय कर्न, जो बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (BMTC) के बस चालक थे, नेलमंगला से यशवंतपुर की ओर बस चला रहे थे, जब उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वे बेहोश हो गए। इस दौरान बस अनियंत्रित हो गई थी, लेकिन कंडक्टर ने सूझबूझ से बस को संभाल लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
इन लगातार हो रही घटनाओं ने लोगों को चिंतित कर दिया है और अचानक होने वाली दिल की बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को भी उजागर किया है।