थार से कुचलकर शख्स की हत्या, लड़कियों के कपड़े फाड़े...जमीनी विवाद में दबंगों ने पार की हदें, पूरे गांव में भारी तनाव
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 10:55 PM (IST)
नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। जिले के गणेशपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक अधेड़ व्यक्ति को थार गाड़ी से बेरहमी से कुचलकर मार डाला। मृतक की पहचान रामस्वरूप नागर (45) के रूप में हुई है। घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव और गुस्से का माहौल है।
कैसे हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, रामस्वरूप नागर और गांव के ही कुछ दबंगों के बीच कृषि भूमि के स्वामित्व को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को विवाद फिर से बढ़ गया। इसी दौरान आरोपियों ने पहले रामस्वरूप पर लाठियों और डंडों से हमला किया, और जब वह गिर गया तो एक आरोपी ने अपनी थार SUV से कुचल दिया।
बेटियों और महिलाओं पर भी हमला
रामस्वरूप को बचाने के लिए उसकी दो बेटियां और परिवार की महिलाएं मौके पर पहुंचीं, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। गवाहों के अनुसार, दबंगों ने महिलाओं के साथ अश्लील व्यवहार किया, मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। घटना के बाद पूरा परिवार लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने रामस्वरूप को मृत घोषित कर दिया।
गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है, और सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। कुछ पर हत्या, दुष्कर्म की कोशिश, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत धाराएं लगाई गई हैं।
FIR दर्ज, गिरफ्तारी की मांग
मृतक के परिजनों ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी लंबे समय से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे और कई बार धमकियां भी दी थीं, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि “घटना की जांच क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम द्वारा की जा रही है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।” गांव में हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और मृतक के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
