शख्स ने की Google Map की शिकायत, गूगल ने लिख डाली शायरी

Friday, Jan 25, 2019 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गूगल मैप में लोकेशन गड़बड़ी को लेकर आए दिन शिकायतें सामने आती रहती हैं। गूगल भी लोगों की परेशानी को समझकर उन्हे ठीक करने का प्रयास करता है। वहीं इसी बीच एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की शिकायत का गूगल ने शायराना अंदाज में जवाब दिया है। 


दरअसल दिल्ली के स्टेंड-अप कॉमेडियन कार्तिक अरोड़ा ने ट्विटर पर अपनी शिकायत गूगल को बताई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि डियर गूगल इतने बढ़िया मैप्स बनाए, छोटा एक सा फीचर और डाल देते कि साफ-साफ बोल दे फ्लायर ओवर पर चढ़ना है या नीचे से जाना है। 5 इंच के स्क्रीन पर आधे मिलिमीटर का डेफ्लेक्शन से देखे आदमी? आपका अपना'2 किलोमीटर से यू टर्न लेते हुआ आदम.'। 

वहीं गूगल ने भी इसका जवाब देते हुए लिखा कि शुक्र मानते हैं आप जैसे यूजर्स का, जो हमें सही राह दिखाते हैं। बहतर बनते जाने का ये सफर रुकेगा नहीं, मेरे हमसफर। गूगल का यह शायराना अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं ट्विटर ने भी कार्तिक के ट्वीट को रिट्वीट किया है।

vasudha

Advertising