2.5 किलो चरस के साथ युवक को बस स्टैंड से किया काबू

Tuesday, Nov 22, 2016 - 08:14 PM (IST)

चंडीगढ़, (कुलदीप): जुए की लत से नशे का सौदागर बनने वाले एक व्यक्ति को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एन.सी.बी.) ने 2.5 किलो चरस सहित काबू कर लिया। आरोपी की गिरप्तारी गुप्त सूचना पर सैक्टर-43 बस स्टैंड के पास से की गई। जानकारी के के अनुसार आरोपी की पहचान अमृतसर केगांव तुंगपई का रहनेवाला नितिन कुमार के रूप में हुई है। एन.सी.बी. के सुपरिंटेंडैंट कुलदीप शर्मा ने बताया आरोपी को सोमवार देर रात आई.एस.बी.टी. सैक्टर-43 पैट्रोल पंप के पास से काबू किया। आरोपी ने कुल 2.440 किलो चरस तीन अलग-अलग पॉलीथीन के लिफाफों में छिपा रखी थी। कुलदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी  ने पूछताछ में बताया कि उसे जुआ खेलने की आदत थी। इसी आदत की वजह से उस पर लाखों का कर्जा हो गया। उसी कर्जे को उतारने के लिए आरोपी ने ड्रग तस्करी शुरू कर दी। आरोपी पिछले करीब एक साल ड्रग तस्करी का काम कर रहा है। एन.सी.बी. ने बताया कि आरोपी चरस चंबा से लेकर बस केरास्ते शहर में बेचने आया था। आरोपी को प्रति किलो चरस पर 15 हजार रुपए कमीशन मिलती थी। 

Advertising