आपातकाल की बरसी के बहाने ममता का मोदी पर वार, बोली-पिछले 5 साल से देश में 'सुपर इमरजेंसी'

Tuesday, Jun 25, 2019 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में आज ही के दिन 25 जून 1975 को आपातकाल लागू हुआ था। आपातकाल की आज 44वीं बरसी है। ऐसे में आज हर नेता अपने-अपने ढंग से उस दौर को याद कर रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आपातकाल पर ट्वीट किया। ममता ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि आज इमरजेंसी की बरसी है, लेकिन पिछले पांच साल में देश में सुपर इमरजेंसी लागू हो गई है। बनर्जी ने लिखा कि हमें इतिहास से काफी कुछ सीखना चाहिए और लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षा करने के लिए लड़ते रहना चाहिए।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान ममता और मोदी सरकार के बीच शुरू हुई अनबन काफी बढ़ गई है। ममता खुलकर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाए हुए है। ममता की तल्खी उस समय स्पष्ट नजर आई जब उन्होंने पीएम मोदी के शपथ समारोह में आने से मना कर दिया। पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्त्ता आए दिन एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं। दोनों दलों के कार्यकर्ता हिंसा पर उतरे हुए हैं, कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। बंगाल में जयश्री राम कहने पर खुद ममता भी भड़क गई थी।

Seema Sharma

Advertising