ममता ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार को दिए सुझाव

Friday, Nov 18, 2016 - 06:09 PM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नोटबंदी मामले को बिना किसी पूर्व तैयारी की घोषणा करार देते हुए जनजीवन को पुन: पटरी पर लाने के लिए कुछ उपाय सुझाए हैं।  ममता ने कहा कि बिना किसी उचित तैयारी के इस नोटबंदी की घोषणा करने की जरूरत नहीं थी। कभी कभी छोटी गलतियां और बड़ी गलतियों में तब्दील हो जाती है। हम लोग इसके समाधान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा‘‘सरकार को नए नोटों के साथ पांच सौ रुपए के नोटों को पुन: जारी करने की अनुमति दे देनी चाहिए। इसके अलावा एक सौ, पचास और दस रुपए के नोटों को आसानी से उपलब्ध कराना चाहिए। 30 दिसंबर तक जब हालात सही हो जाएं तो एक हजार रुपए के नोटों को बंद किया जा सकता है। तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि सरकार बैंकों से नोट निकालने और बदलवाने को लेकर रोज नए नियम ला रही है। आम आदमियों को बहुत परेशानी हो रही है। सरकार सिर्फ नए नियमों की घोषणा कर रही है लेकिन कार्रवाई कुछ भी नहीं हो रही है। हम लोग 72 घंटे तक सरकार के फैसले का इंतजार करेंगे। 

Advertising