नकदी संकट पर बोली ममता- नोटबंदी के दिनों की याद आ गई

Tuesday, Apr 17, 2018 - 04:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में एक बार फिर नोटबंदी जैसे हालात हो गए हैं। कई राज्यों में एटीएम कैशलेस हो गए हैं जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नकदी की इस समस्या को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इसने नोटबंदी के दिनों की यादें ताजा कर दी।


ममता ने मंगलवार को ट्वीट किया कि कई राज्यों में एटीएम मशीनों में पैसा नहीं होने की खबरें देखीं। बड़े नोट गायब हैं। नोटबंदी के दिनों की याद आ गई। देश में क्या वित्तीय आपात स्थिति बनी हुई है? कम से कम छह राज्य मसलन गुजरात, पूर्वी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में नकदी की कमी की खबरें हैं। हालांकि केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेतली ने कहा कि चलन में पर्याप्त से ज्यादा मुद्रा है और कुछ राज्यों में जो अस्थायी कमी है उसे जल्द निपटा लिया जाएगा। वित्त मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि सरकार ने देश में करंसी के हालात की समीक्षा की है और आने वाले तीन दिनों में ठीक हो जाएगा।

 

vasudha

Advertising