दार्जिलिंग के खराब हालात के लिए ममता जिम्मेदार: विजयवर्गीय

Tuesday, Jul 18, 2017 - 03:43 PM (IST)

भोपाल: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सामान्यत: उनकी पार्टी छोटे राज्यों के गठन का समर्थन करती है लेकिन इसके लिए पहले संबंधित राज्य से मांग आनी चाहिये। उन्होंने पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाके दार्जिलिंग के खराब हालात के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वहां जो कुछ भी हो रहा है वह ममता जी की छोटी सोच के कारण है, और जानबूझ कर करवाया जा रहा है। वह बंगाली भावनाओं को जगाकर गोरखाओं को दबाना चाहती हैं। वह गोरखा लोगों द्वारा जनतांत्रिक तरीके से उठाई जा रही पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग को दबाने की कोशिश कर रही हैं।

बांग्ला भाषा को लागू करने के बाद भड़का आंदोलन
विजयवर्गीय ने दार्जिलिंग की खराब हालत के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि उन्होंने पूरे पश्चिम बंगाल में बांग्ला भाषा को लागू करने का बयान दिया था, इसके बाद गोरखालैंड का आंदोलन भड़क उठा। भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रशासन बेहद खराब स्थिति में है और अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए वह (ममता) भाजपा पर दोष डाल रही है। राज्यसभा सदस्य रूपा गांगुली द्वारा महिलाओं के बारे में दिए गए विवादास्पद बयान पर उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल राज्य की खराब कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के बारे में बता रही थीं और 15 दिन वहां रहने के बाद ही कोई वहां की स्थिति को समझ सकेगा।  उन्होंने कहा कि रूपा जी ने कहा था महिलाओं के साथ वहां बलात्कार होते हैं लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी जाती है। महिलाएं वहां सुरक्षित नहीं हैं और यह बात बिल्कुल सही है। 

Advertising