पश्चिम बंगाल में बोले नड्डा- ममता जी, अब चिड़िया चुग गई खेत, आपका जाना तय

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री किसान योजना लागू करने के लिए सहमत होने पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वह राज्य के किसानों के बीच तेजी से अपनी जमीन खिसकने का एहसास होने के बाद यह कदम उठाने पर राजी हुई हैं। नड्डा ने चुनावी राज्य में किसानों के लिए ‘कृषक सुरक्षा अभियान' की शुरुआत की।

उन्होंने ‘पीएम किसान सम्मान निधि' योजना को क्रियान्वित करने पर राज्य सरकार के सहमत होने पर कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए अब बहुत देर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार योजना को लागू करने के लिए तब विवश हुई जब उसे किसानों के गुस्से और इस बात का एहसास हो गया कि केंद्रीय योजनाओं से कृषकों को वंचित रखे जाने पर राज्य से तृणमूल कांग्रेस का शासन उखड़ जाएगा।

नड्डा ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी इतने लंबे समय बाद पीएम किसान सम्मान निधि को क्रियान्वित करने पर यह एहसास होने के बाद सहमत हुईं कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जमीन तेजी से खिसक रही है।'' उन्होंने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के लिए अब बहुत देर हो चुकी है।''

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने योजना का एक साल से अधिक समय तक विरोध करने के बाद इस महीने के शुरू में अपना रुख नरम कर लिया था। नड्डा ने कहा कि कटवा में किसानों की रैली से यह तय हो गया है कि ममता बनर्जी सरकार के अब गिनती के दिन बचे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में अपनी सरकार बनने के बाद किसानों को न्याय उपलब्ध कराएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News