ममता ने विजेताओं को दी बधाई, कहा- परिणाम आने के बाद दूंगी प्रतिक्रिया

Thursday, May 23, 2019 - 02:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में जीत की ओर बढ़ रहे उम्मीदवारों को बधाई दी और प्रक्रिया की समूची समीक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वीवीपैट का मिलान मतगणना प्रक्रिया पूरी होने के बाद होगा। 


ममता ने ट्वीट किया कि विजेताओं को बधाई। लेकिन हारने वाले पराजित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमें समूची समीक्षा करनी है और फिर हम आप सभी के साथ अपने विचार साझा करेंगे। मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने दीजिए और वीवीपैट का मिलान पूरा होने दीजिए। 


बता दें कि पश्चिम बंगाल में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा शानदार प्रदर्शन करती प्रतीत हो रही है और इसने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 16 पर बढ़त बना ली है।  केंद्रीय मंत्री एवं आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस की मुनमुन सेन से 31,670 मतों से आगे चल रहे हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट पर 17,717 मतों से आगे हैं। वह इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं। 

vasudha

Advertising