ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- केंद्र, जांच एजेंसियां उनके परिजनों को कर रही है प्रताड़ित

Tuesday, Jun 06, 2023 - 02:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों और उनके परिजनों को परेशान करने के लिए केंद्र और उसकी जांच एजेंसियों ईडी और सीबीआई की आलोचना की। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (दमदम) पर आव्रजन अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी को अपनी बीमार मां को देखने के लिए विदेश जाने से रोकने के बाद सुश्री बनर्जी की यह प्रतिक्रिया आयी हैं।

प्रवर्तन विभाग (ईडी) ने उन्हें इस सप्ताह जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया है। सुश्री बनर्जी ने एक बयान में कहा, ‘‘ईडी और सीबीआई जो कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। वे लोगों को परेशान कर रहे हैं। अभिषेक बनर्जी की सास बीमार हैं इसलिए उनकी पत्नी अपनी मां से मिलने जा रही थीं।''

उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि अगर उन्हें शहर छोड़ना है, तो वह ईडी को सूचित कर सकती है और ऐसा कर किया था। ईडी के अधिकारियों ने उसे पहले से नहीं बताया था कि वह विदेश यात्रा नहीं कर सकती। हवाईअड्डा पर यह उत्पीड़न के अलावा और कुछ नहीं है।''

Parveen Kumar

Advertising