नोटबंदी के खिलाफ धरना देने पहुंची ममता ने लालू से की मुलाकात

Tuesday, Nov 29, 2016 - 11:25 PM (IST)

पटना: नोटबंदी के खिलाफ धरना देने पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। बनर्जी यहां पहुंचने के बाद यादव से मिलने उनके आवास पर गई जहां दोनों नेताओं के बीच नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा हुई।


नोटबंदी के मुद्दे पर राजद और तृणमूल कांग्रेस केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का विरोध कर रही है।  बैठक के बाद बनर्जी ने कहा कि राजद और तृणमूल का नोटबंदी पर एक राय है और दोनों दल इससे आम लोगों को हो रही परेशानियों से ङ्क्षचतित है। उन्होंने कहा कि यादव की तबीयत ठीक नहीं है और वह उनका हाल जानने आयी थी।


बनर्जी ने नोटबंदी के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अलग राय के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि अलग-अलग दल की राय भिन्न हो सकती है लेकिन नोटबंदी के कारण आम लोगों को हो रही परेशानियों से नितीश कुमार भी ङ्क्षचतित हैं।

Advertising